¡Sorpréndeme!

Gourav Vallabh का PM Modi पर हमला कहा- मित्रों नाम सुनकर ही आदमी घबड़ाहट के मारे खड़ा हो जाता है |

2022-11-08 30 Dailymotion




कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नोटबंदी स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी संगठित लूट है और 2016 के कदम पर मोदी सरकार से एक श्वेत पत्र की मांग की। कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने यहां एआईसीसी मुख्यालय में नोटबंदी की छठी वर्षगांठ पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह घोषणा कर सभी को चौंका दिया था कि 2016 में इस दिन 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया गया था और इस फैसले को लागू किया गया था।

#Congress #BharatJodoYatra #RahulGandhi #GouravVallabh #HWNews